आपके दामन में सदैव खुशियां मुस्कुराती रहे,
कामयाबी की राहें पथ को महकाती रहें!
गमों की गुंजाइश कहीं रह ना पाए,
नव वर्ष आपके जीवन में नव बहार लाए।
Happy New Year 2022 Shayari
कड़कड़ाती ठंड में गीत गाती सर्द हवाएं,
हल्की हल्की धूप में खिल खिलाती फिजाएं!
नया सवेरा उत्साह का आगाज लाए,
आओ एक दूसरे के साथ नववर्ष मनाएं।
जब तक तुमको ना देखूं,
मेरे दिल को करार ना आएगा!
तूम बिन तो जिंदगी में हमारी,
नए साल का ख्याल भी नहीं आएगा।
Happy New Year 2022 Shayari
कुछ इस तरह से नए साल की शुरुआत होगी,
चाहत अपनों की सबके साथ होगी!
न फिर गम की कोई बात होगी,
क्योकि नये साल में खुशियों की बरसात होगी।